
इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2019 में महाराष्ट्र राज्य शीर्ष पर रहा है ।
नर्चर द फ्यूचर नामक मेंटरशिप प्रोग्राम नरेन्द्र मोदी ने लांच किया है ।
करतापुर चेक पोस्ट का उद्घाटन नरेन्द्र मोदी ने किया है ।
कोस्ट गार्ड ने कार्यशाला ReSAREX 2019 का आयोजन गोवा में किया गया है ।
कुमार मंगलम बिडला को ग्लोबल एशियन अवार्ड से सम्मानित किया गया है ।
MILAN 2020 अभ्यास के लिए मिड प्लानिंग सम्मेलन विशाखापट्टनम में संपन्न हुआ है ।
50वीं IFFI की क्लोजिंग फिल्म, मार्घे एंड हर मदर चुनी गयी है ।
ओडिशा राज्य सरकार ने युवाओं के कौशल विकास के लिए टेक महिन्द्रा के साथ समझौता किया है ।
तीन दिवसीय संस्कृत भारती विश्व सम्मेलन नई दिल्ली में शुरू हुआ है ।
NASA ने अपने पहले इलेक्ट्रिक हवाई जहाज का अनावरण किया है ।
फूजौ चाइना ओपन खिताब केंटो मोमोता ने जीता है ।
अंजनी कुमार को माली गणराज्य देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है ।
विश्व विज्ञान दिवस 10 नवम्बर को मनाया गया है ।
IDEX पोर्टल का शुभारम्भ रक्षा मंत्रालय ने किया है ।
कोर्ट ऑफ इंडिया पास्ट टू प्रेजेंट नामक पुस्तक के लेखक जस्टिस रंजन गोगोई है ।
के. उल्लास करन्ता को जॉर्ज स्कालर लाइफटाइम अवार्ड दिया गया है ।
बोलीविया देश के राष्ट्रपति इवो मोरालेस ने राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दिया है ।
गुजरात राज्य सरकार ने विश्व के पहले CNG टर्मिनल को मंजूरी दी है ।
सचिन तेंदुलकर के नाम पर मकड़ी की नयी प्रजाति का नाम रखा गया है ।
प्रदूषण के कारण डल झील को इको सेंसिटिव जॉन घोषित किया गया है ।
विश्व दयालुता दिवस 13 नवम्बर को मनाया गया है ।
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने GST भुगतान करने वालों को सम्मानित करने की घोषणा की है ।
भारत के पहले हाथी स्मारक का उद्घाटन मथुरा में किया गया है ।
असम राज्य सरकार ने शिशु सुरक्षा मोबाइल एप लांच करने की घोषणा की है ।
स्वच्छ निर्मल तट अभियान का शुभारम्भ प्रकाश जावडेकर ने किया है ।
वर्ल्ड डायबिटीज डे 14 नवम्बर को मनाया गया है ।
मैच फिक्सिंग को अपराध की श्रैणी में लाने वाला पहला एशियाई देश श्रीलंका बना है ।
विश्व के सबसे प्रतिभाशाली व्यक्तियों की TIME100 सूची में दुती चंद को शामिल किया गया है ।
बाली यात्रा उत्सव ओडिशा में शुरू हुआ है ।
BRICS यंग इनोवेटर अवार्ड रवि प्रकाश ने जीता है ।
विश्व धार्मिक नेताओं का दूसरा शिखर सम्मेलन अजरबैजान में शुरू हुआ है ।
डॉ साइरस पूनावाला को ABLF लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है ।
हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार बिजनेस रिश्वतखोरी के मामले में बांग्लादेश शीर्ष पर रहा है ।
नीलम सहानी आंध्रप्रदेश राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव बनीं है ।
आंध्रप्रदेश राज्य सरकार ने नाडु नेडू योजना का शुभारम्भ किया है ।
10-nov-to-16-nov-2019